गुवाहाटी, 13 दिसंबर (भाषा) देश भर से लगभग 350 व्यवसायी महिलाएं और उद्यमी फिक्की महिला संगठन (एफएलओ) की चार दिवसीय अंतरराज्यीय बैठक में भाग ले रही हैं। इस बैठक का आयोजन एफएलओ के पूर्वोत्तर चैप्टर द्वारा पहली बार गुवाहाटी और शिलांग में किया जा रहा है।
एक बयान में कहा गया कि ‘मिस्टिकल नॉर्थईस्ट’ नामक यह बैठक बृहस्पतिवार को यहां शुरू हुई।
फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) की महिला शाखा की अंतरराज्यीय वार्षिक बैठक में पूरे देश से प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। एफएलओ के पूरे भारत में 20 चैप्टर हैं।
बैठक के पहले दो दिन गुवाहाटी में और बाकी दो दिन शिलांग में आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर फिक्की एफएलओ की अध्यक्ष जयश्री दास वर्मा ने कहा, ”अंतरराज्यीय सम्मेलन पूरे देश से आये हमारे सदस्यों के लिए अनुभव साझा करने, प्रदर्शन करने, सलाह देने और नेटवर्किंग के लिए एक साझा मंच है। हमारा उद्देश्य भारत के 20 चैप्टर से महिला उद्यमियों और पेशेवरों को एक साथ लाना और विचारों के आदान-प्रदान के लिए एक आदर्श वातावरण देना है।”
भाषा मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)