चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक 17,000 से अधिक पेटेंट दिए गए : डीपीआईआईटी

चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक 17,000 से अधिक पेटेंट दिए गए : डीपीआईआईटी

चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक 17,000 से अधिक पेटेंट दिए गए : डीपीआईआईटी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: December 31, 2020 2:56 pm IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) भारत ने चालू वित्त वर्ष में कुल 17,148 पेटेंट दिए है। इस दौरान कुल 37,660 पेटेंट आवेदन दायर किए गए। उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग (डीपीआईआईटी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

डीपीआईआईटी ने बयान में कहा कि ढांचे के उन्नयन, श्रमबल में वृद्धि, सुधार और सूचना-प्रौद्योगिकी सुविधाओं से बौद्धिक संपदा आवेदनों को तेजी से निपटाने में मदद मिली।

आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल से नवंबर के दौरान 1,35,289 ट्रेडमार्क पंजीकरण दिए गए। इस दौरान ट्रेडमार्क पंजीकरण के कुल 2,78,023 आवेदन आए।

 ⁠

इसी तरह समीक्षाधीन अवधि में 13,861 आवेदनों पर 9,221 कॉपीराइट दिए गए।

विभाग ने कहा कि पेटेंट, ट्रेडमार्क, डिजाइन और भौगोलिक संकेतक (जीआई) आवेदनों के लिए इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली स्थापित की गई है।

विभाग ने कहा कि स्टार्ट-अप कंपनियों की बौद्धिक संपदा के संरक्षण की योजना को मार्च, 2023 तक बढ़ा दिया गया है। यह योजना स्टार्ट-अप के नवोन्मेष को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई है। नवंबर तक स्टार्ट-अप कंपनियों को नौ पेटेंट दिए गए। उन्होंने कुल 1,262 पेटेंट आवेदन किए हैं।

वित्त वर्ष 2019-20 में स्टार्ट-अप कंपनियों को 106 पेटेंट दिए गए थे।

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में