प्रताप स्नैक्स में 46.85 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेंगी ऑथम इन्वेस्टमेंट, माही मधुसूदन केला |

प्रताप स्नैक्स में 46.85 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेंगी ऑथम इन्वेस्टमेंट, माही मधुसूदन केला

प्रताप स्नैक्स में 46.85 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेंगी ऑथम इन्वेस्टमेंट, माही मधुसूदन केला

:   Modified Date:  September 27, 2024 / 10:53 AM IST, Published Date : September 27, 2024/10:53 am IST

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर और माही मधुसूदन केला मिलकर प्रताप स्नैक्स में 46.85 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगे।

प्रताप स्नैक्स, अल्पाहार (स्नैक) ब्रांड येलो डायमंड और स्वीट स्नैक्स ब्रांड रिच फीस्ट का परिचालन करती है।

कंपनी ने शेयर बाजार को शुक्रवार सुबह दी जानकारी में बताया, कंपनी ने अपने तीन निजी इक्विटी प्रवर्तकों से 846.60 करोड़ रुपये के सौदे में 46.85 प्रतिशत शेयर हासिल करने के लिए प्रवर्तकों के साथ शेयर खरीद समझौता किया है।

प्रवर्तक पीक XV पार्टनर्स ग्रोथ इन्वेस्टमेंट्स I, पीक XV पार्टनर्स ग्रोथ इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स II और सिकोइया कैपिटल जीएफआईवी मॉरीशस इन्वेस्टमेंट्स के पास क्रमशः 2.48 प्रतिशत, 34.65 प्रतिशत और 9.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

इसके अलावा कंपनी ने नियंत्रणकारी हिस्सेदारी के अधिग्रहण से प्रेरित होकर बाजार से कंपनी में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिए खुली पेशकश की भी घोषणा की है। प्रति शेयर 864 रुपये की कीमत की पेशकश की है, जो कुल मिलाकर 544.17 करोड़ रुपये है।

मध्य प्रदेश के इंदौर में 2003 में स्थापित प्रताप स्नैक्स भारत की सबसे तेजी से बढ़ती ‘स्नैक फूड’ कंपनियों में से एक है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers