ओरिएंट टेक्नोलॉजीज ने दूसरी तिमाही में 15 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज ने दूसरी तिमाही में 15 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया

  •  
  • Publish Date - November 12, 2024 / 07:27 PM IST,
    Updated On - November 12, 2024 / 07:27 PM IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) क्लाउड और डेटा प्रबंधन समाधान प्रदाता ओरिएंट टेक्नोलॉजीज का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त तिमाही का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 62.52 प्रतिशत बढ़कर 15.05 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी ने 9.26 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 223.14 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले के 149.40 करोड़ रुपये से 49.35 प्रतिशत अधिक है।

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे और राजस्व में क्रमशः 62.17 प्रतिशत और 49.91 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

ओरिएंट टेक्नोलॉजीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय सावंत ने कहा, ‘‘जैसे-जैसे हम तीसरी तिमाही में प्रवेश कर रहे हैं, हमारे पास एक मजबूत पाइपलाइन है, जो उच्च-संभावित अवसरों से भरी हुई है, जिसे हम साकार करने के लिए उत्साहित हैं।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय