ओरियाना पावर राजस्थान में करेगी 10,000 करोड़ रुपये का निवेश

ओरियाना पावर राजस्थान में करेगी 10,000 करोड़ रुपये का निवेश

  •  
  • Publish Date - December 16, 2024 / 03:39 PM IST,
    Updated On - December 16, 2024 / 03:39 PM IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) ओरियाना पावर ने राजस्थान में हरित ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जतायी है।

ओरियाना पावर ने सोमवार को बयान में कहा कि कंपनी ने हाल ही में जयपुर में संपन्न राइजिंग राजस्थान वैश्विक सम्मेलन के दौरान निवेश के संबंध में राजस्थान सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

समझौते के तहत कंपनी राज्य में सौर, हरित हाइड्रोजन और ऊर्जा भंडारण समाधान (ईएसएस) समेत विभिन्न परियोजनाओं के विकास में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

भाषा रमण अजय

अजय