संगठित खुदरा परिधान क्षेत्र चालू वित्त वर्ष में 8-10 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज करेगा : रिपोर्ट

संगठित खुदरा परिधान क्षेत्र चालू वित्त वर्ष में 8-10 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज करेगा : रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - September 24, 2024 / 06:15 PM IST,
    Updated On - September 24, 2024 / 06:15 PM IST

मुंबई, 24 सितंबर (भाषा) त्योहारी और शादी-विवाह के सीजन और ‘फास्ट फैशन’ के लिए बढ़ती पसंद से संगठित खुदरा परिधान क्षेत्र के राजस्व में चालू वित्त वर्ष (2024-25) में 8-10 प्रतिशत की वृद्धि होगी। मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है।

क्रिसिल रेटिंग्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि सामान्य मानसून, कम मुद्रास्फीति, त्योहारी और शादी-विवाह के मौसम और ‘फास्ट फैशन’ के लिए बढ़ती पसंद से उत्पन्न अधिक मांग के कारण संगठित खुदरा परिधान क्षेत्र चालू वित्त वर्ष में 8-10 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि दर्ज करेगा। फास्ट फैशन से आशय सस्ते और ट्रेंडी परिधान से है जो बेहतर फैशन डिजाइन और लोकप्रिय शैलियों की नकल करते हैं।

क्रिसिल रेटिंग्स के वरिष्ठ निदेशक अनुज सेठी ने कहा, ‘‘महामारी से पहले 56 प्रतिशत की तुलना में अब बड़े बाजार खंड की कुल बिक्री में हिस्सेदारी 60 प्रतिशत है, जो ‘फास्ट फैशन’ की बढ़ती लोकप्रियता के कारण है। चालू वित्त वर्ष में राजस्व वृद्धि में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’’

उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारी और शादी-विवाह के सीजन के दौरान महंगे परिधानों की मांग की वजह से भी इस क्षेत्र का राजस्व बढ़ाने में मदद मिलेगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय