Swiggy Food Delivery: Swiggy से खाना और राशन मंगवना हुआ और भी सस्ता, ग्राहकों के लिए कंपनी ने लाया ये बेहतरीन मेंबरशिप प्लान

Swiggy Food Delivery: Swiggy से खाना और राशन मंगवना हुआ और भी सस्ता, ग्राहकों के लिए कंपनी ने लाया ये बेहतरीन मेंबरशिप प्लान

  •  
  • Publish Date - October 9, 2023 / 02:42 PM IST,
    Updated On - October 9, 2023 / 03:01 PM IST

Swiggy Food Delivery: फ़ूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने अपने यूजर्स को खुश करने के लिए एक सस्ता मेंबरशिप प्लान लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इन बजट प्रोग्राम को स्विगी वन लाइट  का नाम दिया है। Swiggy One Lite मेंबरशिप का तीन महीने का सब्सक्रिप्शन मात्र 99 रुपये मिल रहा है। बता दें कि स्विगी वन लाइट नाम की यह नई पेशकश यूजर्स की अलग आवश्यकताओं को पूरा करते हुए भोजन, किराने का सामान, पिक-अप और ड्रॉप सेवाओं तक लाभ पहुंचाती है।

Read More: #ElectionWithIBC24 : ’17 नवंबर लोकतंत्र का हरण करने वालों को सबक सिखाने का दिन..’, पूर्व सीएम ने किया तीखा प्रहार 

क्या है इसके फायदे

बता दें कि स्विगी वन लाइट का सब्सक्रिप्शन ऐसे फायदों के साथ आता है जो ग्राहकों को इसको खरीदने के लिए उत्साहित करेगी और इसके साथ ही सब्सक्राइबर्स को 149 रुपये से ऊपर के आर्डर पर 10 फ्री फ़ूड डिलीवरी मिलेगी। इतना ही नहीं 199 रुपये तक की 10 फ्री इन्स्टामार्ट डिलीवरी मिलेगी। इसके अतिरिक्त, सदस्यों को नियमित ऑफ़र के अलावा भी 20,000 से अधिक रेस्तरां में 30% तक की बचत के साथ विशेष छूट की प्राप्त होती है।

Read More: #ElectionWithIBC24 : मध्यप्रदेश में चुनाव की तारीख का ऐलान, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने चुनाव को लेकर कही ये बात

Swiggy Food Delivery: इसके अलावा, स्विगी वन लाइट के सदस्य 60 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर स्विगी जिनी डिलीवरी पर 10% छूट का आनंद ले सकते हैं। स्विगी वन लाइट का सब्सक्रिप्शन लेने वालों को कम से कम 6 गुना रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं क्योंकि वह इंस्टामार्ट और जिनी सेवाओं में सदस्यता का लाभ उठाते हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp