ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम 6,000 ड्रोन के उपयोग के लिए सरकार, सहकारी समितियों के साथ कर रही है बातचीत

ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम 6,000 ड्रोन के उपयोग के लिए सरकार, सहकारी समितियों के साथ कर रही है बातचीत

  •  
  • Publish Date - July 4, 2024 / 05:40 PM IST,
    Updated On - July 4, 2024 / 05:40 PM IST

नयी दिल्ली, चार जुलाई (भाषा) ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह अगले साल 6,000 ड्रोन के उपयोग के लिए सरकार और सहकारी समितियों के साथ बातचीत कर रही है। कंपनी को इससे 600-900 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है।

ड्रोन पर पांचवीं अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी में ऑप्टिमस इन्फ्राकॉम के चेयरमैन अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि भारत में बिकने वाले ज्यादातर ड्रोन आयातित हैं और काफी महंगे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने ड्रोन के साथ बाजार मूल्य में व्यापक स्तर पर बदलाव आने की उम्मीद कर रहे हैं। हम 10-लीटर पेलोड क्षमता (ढुलाई क्षमता) वाले ड्रोन को लगभग 2.25 लाख रुपये में बेचने की योजना बना रहे हैं। ये ड्रोन सात मिनट में एक एकड़ भूमि पर यूरिया आदि का छिड़काव कर सकते हैं। वैसे इस काम को हाथ से करने में सामान्यत: लगभग छह-सात घंटे लगते हैं।’’

कंपनी वर्तमान में 10 और 16 किलोग्राम के पेलोड के साथ ड्रोन बना रही है। छह महीने बाद उसकी 30 किलोग्राम और अधिक के पेलोड के साथ ड्रोन बनाने की योजना है।

कंपनी की ड्रोन के विनिर्माण में 140 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है।

गुप्ता ने कहा, ‘‘हम अगले साल 6,000 ड्रोन के उपयोग के लिए सरकार और सहकारी समितियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। ये मुख्य रूप से कृषि रसायनों के छिड़काव के लिए होगा। हम ड्रोन के विनिर्माण में 140 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बना रहे हैं और इससे अगले साल 600-900 रुपये के बीच आय की उम्मीद है।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी के ड्रोन में 65 प्रतिशत स्थानीय उपकरणों का उपयोग किया गया है।

भाषा रमण अजय

अजय