नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) विनिर्माता ओपीजी मोबिलिटी (पूर्व में ओकाया ईवी) अपनी वृद्धि योजनाओं के लिए अगले 18 से 24 माह में 400 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक अंशुल गुप्ता ने यह जानकारी दी है।
कंपनी का इरादा अपने पोर्टफोलियो और नेटवर्क का विस्तार करने का है।
गुप्ता ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा कि कंपनी हाल में नए सिरे से ब्रांडिंग की प्रक्रिया से गुजरी है। उन्होंने बताया कि कंपनी का दोपहिया कारोबार ‘फेराटो’ ब्रांड के तहत रहेगा और इस साल कंपनी की योजना दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर और दो संस्करण वाली एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल उतारने की है।
उन्होंने बताया कि कंपनी का तिपहिया कारोबार ‘ओटीटीओपीजी’ ब्रांड के तहत रहेगा। कंपनी इस साल इलेक्ट्रिक यात्री खंड में उतरेगी।
उन्होंने बताया कि कंपनी देशभर में अपने बिक्री और सेवा नेटवर्क का विस्तार करने जा रही है। इसके लिए वह दीर्घावधि के निवेशकों को जोड़ने की प्रक्रिया में है।
गुप्ता ने कहा, ‘‘हमारा विचार निजी इक्विटी प्राप्त करने का है, चाहे वह रणनीतिक निवेशक हो या गैर-रणनीतिक निवेशक, दोनों में से कोई भी हो। उसके बाद हम आगे बढ़ेंगे और दीर्घावधि में सफल होंगे।’’
यह पूछे जाने पर कि क्या ओपीजी मोबिलिटी अपनी वृद्धि योजनाओं के लिए पूंजी जुटाने पर विचार कर रही है, गुप्ता ने कहा कि हम 18-24 माह में 400 करोड़ रुपये जुटाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि हम एक मजबूत उत्पाद वितरण और सेवा नेटवर्क बनाना चाहते हैं, जिससे निवेशकों के लिए कोई जोखिम न रहे।
भाषा अजय अजय
अजय