Open AI ChatGPT will increase jobs

बेरोजगारों के लिए आने वाली है नौकरियों की बहार, ChatGPT ऐसे करेगा आपकी मदद, देखें पूरी डिटेल्स…

Open AI ChatGPT will increase jobs भारत की अर्थव्यवस्था प्रतिकूल परिस्थितियों में शानदार गति से वृद्धि कर रही है।

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2023 / 07:33 PM IST
,
Published Date: June 11, 2023 7:33 pm IST

Open AI ChatGPT will increase jobs : नई दिल्ली। भारत की अर्थव्यवस्था प्रतिकूल परिस्थितियों में शानदार गति से वृद्धि कर रही है। ऐसे समय में जब यूरोप में मंदीआ चुकी है। भारत ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान 7.2 फीसदी की दर से आर्थिक वृद्धि की है। हाल ही में इसके आधिकारिक आंकड़े जारी हुए हैं। हालांकि मुख्य आर्थिक सलाहकार का मानना है कि वास्तविक आंकड़े इससे भी ज्यादा हो सकते हैं। वहीं भारत के चीफ फाइनेंशियल एडवाइजर वी अनंत नागेश्वरन ने ChatGPT को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

Read more: बदल जाएगी इन राशि वालों की किस्मत, मिलेगी तरक्की और बनेंगे आय के नए स्त्रोत

रोजगार में हो सकती है बढ़ोत्तरी

अनंत नागेश्वरन ने कोलकाता में हाल ही में भारत चैंबर्स ऑफ कॉमर्स में बताया कि ChatGPT देश के लिए बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि इससे देश में ढ़ेर सारी नौकरियों के अवसर पैदा हो सकते हैं। देश की बेरोजगारी की समस्या हल हो सकती है। ओपन AI चैटजीपीटी से आईटी सेक्टर में नौकरियों का बूम आ सकता है। इससे रोजगार में बढ़ोत्तरी हो सकती है। ऐसे में ये AI टूल देश के लिए काफी फायदेमंद है। इससे देश में ढेर सरे प्रोजेक्ट्स आ सकते हैं।

ऐसे बढ़ेगा बेरोजगार में रोजगार

Open AI ChatGPT will increase jobs : भारत के चीफ फाइनेंशियल एडवाइजर वी. अनंत नागेश्वरन ने कोलकाता में कहा कि चैटजीपीटी नौकरियों को प्रभावित कर सकता है। आईटी सेक्टर में इससे ढेर सारी नौकरियों के अवसर खुलेंगे। देश तरक्की और विकास के रास्ते पर है। चैट्जीपीटी की वजह से नौकरियों के अवसर खुलते हैं तो ये देश की तरक्की में योगदान करेगा।

Read more: साइक्लोन ‘बिपरजॉय’ हुआ और भी खतरनाक, इस दिन दे सकता है दस्तक…, समुद्र तटों को किया गया बंद 

नौकरियां आने के साथ कंपनी अपने प्रोजेक्ट भारत लेकर आएंगी। उन्होंने बताया कि चैट्जीपीटी के आने से लोगों की सैलरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। चैटजीपीटी IT सेक्टर में नौकरियों का बूम ला सकता है। हालांकि, लोगों के मन में AI को लेकर डर भी है कि ये लोगों की नौकरियां खायेगा। लेकिन, AI के आने से देश में कई सारी नौकरियां आ सकती हैं।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें