नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन ने 19,500 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर अयाना रिन्यूएबल पावर में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए बुधवार को एक समझौता किया।
ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस अधिग्रहण के लिए उसने एनआईआईएफ और तीन अन्य संस्थाओं के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
ओएनजीसी एनटीपीसी ग्रीन, ओएनजीसी ग्रीन लिमिटेड (ओजीएल) और एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) का एक संयुक्त उद्यम है।
कंपनी ने कहा, ‘अयाना रिन्यूएबल पावर प्राइवेट लिमिटेड में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए राष्ट्रीय निवेशक एवं अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ), बीआईआई साउथ एशिया रिन्यूएबल्स लिमिटेड, ब्रिटिश इंटरनेशनल इन्वेस्टमेंट पीएलसी (बीआईआई) और एवरसोर्स कैपिटल के साथ एक शेयर खरीद समझौते (एसपीए) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके लिए अयाना रिन्यूएबल पावर का उद्यम मूल्य 195 अरब रुपये (2.3 अरब अमेरिकी डॉलर) आंका गया है।’
अयाना रिन्यूएबल पावर प्राइवेट लिमिटेड (अयाना) नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी है।
भाषा
योगेश प्रेम
प्रेम