ओएनजीसी ने मामूली तेल रिसाव को रोका

ओएनजीसी ने मामूली तेल रिसाव को रोका

  •  
  • Publish Date - September 16, 2024 / 10:16 PM IST,
    Updated On - September 16, 2024 / 10:16 PM IST

नयी दिल्ली, 16 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी ने कहा कि सोमवार सुबह मुंबई के अपतटीय क्षेत्र में एक पाइपलाइन में मामूली तेल रिसाव हुआ। इस पर तुरंत काबू पा लिया गया।

कंपनी ने बयान में कहा ‘‘16 सितंबर, 2024 की सुबह लगभग छह बजे उरण संयंत्र (मुंबई में) की ओएनजीसी टीम अपतटीय क्षेत्र से निकलने वाली प्रवाह लाइन में एक मामूली रिसाव को रोकने के लिए कार्रवाई में जुट गई। रिसाव पर काबू पा लिया गया। टीम ने सुनिश्चित किया कि समुद्र तट पर किसी भी तरह से तेल का रिसाव न हो।’’

ओएनजीसी ने कहा कि उसके पास मजबूत सुरक्षा बुनियादी ढांचा है और वह इस संदर्भ में निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन करती है।

कंपनी ने कहा, ‘‘ओएनजीसी लोगों और पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।’’

भाषा रमण अजय

अजय