ओएनजीसी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़ा

ओएनजीसी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़ा

  •  
  • Publish Date - November 11, 2024 / 08:01 PM IST,
    Updated On - November 11, 2024 / 08:01 PM IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 17 प्रतिशत बढ़ा है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि जुलाई-सितंबर तिमाही में एकल आधार पर उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 11,948.02 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10,238.10 करोड़ रुपये था।

यह अप्रैल-जून तिमाही के मुनाफे 8,938.10 करोड़ रुपये से अधिक रहा है।

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद सरकार द्वारा अप्रत्याशित लाभ पर कर में कमी करने की वजह से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है।

ओएनजीसी ने दूसरी तिमाही में 7,829.51 करोड़ रुपये के सांविधिक शुल्क का भुगतान किया, जो पिछले साल समान तिमाही में 10,791.09 करोड़ रुपये और इस साल अप्रैल-जून तिमाही में 9,771.95 करोड़ रुपये था।

सरकार कच्चे तेल के घरेलू उत्पादकों पर अप्रत्याशित लाभ कर लगाती है।

जुलाई-सितंबर में कंपनी को कच्चे तेल के उत्पादन पर प्रति बैरल 78.33 डॉलर प्राप्त हुए। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को एक बैरल तेल पर 84.84 डॉलर प्राप्त हुए थे। इस दौरान ओएनजीसी की उत्पादित गैस का दाम 6.5 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट पर स्थिर रहा।

भाषा अनुराग अजय

अजय