वन97 कम्युनिकेशंस का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 928.3 करोड़ रुपये

वन97 कम्युनिकेशंस का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 928.3 करोड़ रुपये

वन97 कम्युनिकेशंस का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 928.3 करोड़ रुपये
Modified Date: October 22, 2024 / 12:29 pm IST
Published Date: October 22, 2024 12:29 pm IST

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 928.3 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी को वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 290.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।

पेटीएम ने अपने वित्तीय प्रदर्शन की जानकारी देते हुए कहा, पेटीएम की समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय सालाना आधार पर 34.1 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,659.5 करोड़ रुपये रह गई। दूसरी तिमाही में पेटीएम को 928.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (मूल कंपनी के मालिकों को देय लाभ) हुआ। इसमें मनोरंजन टिकटिंग व्यवसाय की बिक्री से हुआ 1,345 करोड़ रुपये का लाभ शामिल है।

 ⁠

बयान में कहा गया, ‘‘ कंपनी का मानना ​​है कि भुगतान तथा वित्तीय सेवाओं के वितरण पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने से लाभदायक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा। यह बात भुगतान कारोबार के लिए 981 करोड़ रुपये के राजस्व में परिलक्षित होती है। इसमें तिमाही के आधार पर नौ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वित्तीय सेवाओं से राजस्व 376 करोड़ रुपये रहा जो तिमाही आधार पर 34 प्रतिशत बढ़ा है।’’

कर्मचारी लागत में कमी , विपणन व्यय और वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में कुछ एकमुश्त व्यय की अनुपस्थिति से कंपनी की अप्रत्यक्ष लागत क्रमिक रूप से 17 प्रतिशत घटकर 1,080 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में