नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को पेशकश के दूसरे दिन बृहस्पतिवार तक 20.37 गुना अभिदान मिला।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 1,18,71,696 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 24,18,36,721 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 64.52 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) की श्रेणी को 30 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के कोटा को 84 प्रतिशत अभिदान प्राप्त हुआ।
मंगलवार को वन मोबिक्विक सिस्टम्स ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 257 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी का 572 करोड़ रुपये का आईपीओ 13 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 265-279 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
यह सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से 572 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम है और इसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल नहीं है।
गुरुग्राम स्थित कंपनी का यह आईपीओ लाने का दूसरा प्रयास है। इससे पहले कंपनी ने जुलाई, 2021 में आईपीओ लाने की योजना बनाई थी, लेकिन प्रतिकूल बाजार स्थितियों के कारण उसने अपनी आईपीओ योजना को स्थगित कर दिया था और दस्तावेजों का मसौदा वापस ले लिया था।
मोबिक्विक ने अपने आईपीओ का आकार 2021 के 1,900 करोड़ रुपये से घटाकर इस साल जनवरी में 700 करोड़ रुपये और अब 572 करोड़ रुपये कर दिया है।
भाषा अनुराग अजय
अजय