जम्मू, 23 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर विद्युत विकास निगम (जेकेपीडीसीएल) की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश में प्रमुख जलविद्युत परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का आग्रह किया।
स्वच्छ ऊर्जा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते हुए अब्दुल्ला ने अधिकारियों से रुकी हुई परियोजनाओं के लिए पुनरुद्धार योजनाएं बनाने और उन्हें कुशलतापूर्वक क्रियान्वित करने के लिए कहा।
सिविल सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में चल रहीं जलविद्युत परियोजनाओं की प्रगति का आकलन करने और बिजली उत्पादन में अपेक्षित वृद्धि पर ध्यान दिया गया।
अब्दुल्ला ने कहा, “जलविद्युत परियोजनाओं का समय पर क्रियान्वयन जम्मू-कश्मीर को बिजली अधिशेष वाले राज्य के रूप में विकसित करने के लिए महत्वपूर्ण है। मैं सभी पक्षों से आग्रह करता हूं कि वे चुनौतियों का सक्रियता से समाधान करें और जनहित में चल रहे कार्यों में तेजी लाएं।”
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अनुबंध संबंधी विवादों, निर्माणाधीन परियोजनाओं में समय और वित्तीय देरी तथा चालू परियोजनाओं में परिचालन और रखरखाव संबंधी मुद्दों सहित चुनौतियों पर काबू पाने के महत्व पर बल दिया।
अगले पांच वर्षों के लिए एक खाका पेश किया गया, जिसमें बढ़ती ऊर्जा मांगों को पूरा करने के लिए पर्याप्त क्षमता वृद्धि की योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की गई।
अब्दुल्ला ने कहा कि इससे धीरे-धीरे बिजली आयात पर निर्भरता कम होगी और क्षेत्र की ऊर्जा आत्मनिर्भरता बढ़ेगी।
भाषा अनुराग रमण
रमण