ओमान इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड ने सेंको गोल्ड में 75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

ओमान इंडिया इन्वेस्टमेंट फंड ने सेंको गोल्ड में 75 करोड़ रुपये के शेयर बेचे

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 10:23 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 10:23 PM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) ओमान इंडिया जॉइंट इन्वेस्टमेंट फंड की इकाई ने सोमवार को खुदरा आभूषण क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सेंको गोल्ड के शेयर खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 75 करोड़ रुपये से अधिक में बेचे। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने सेंको गोल्ड में हिस्सेदारी खरीदी।

बीएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, ओमान इंडिया जॉइंट इन्वेस्टमेंट फंड-2 ने सेंको गोल्ड में 5.89 लाख शेयर या 0.76 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।

इन शेयरों को औसतन 1,280.16 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा गया, जिससे लेनदेन का मूल्य 75.52 करोड़ रुपये हो गया।

इस सौदे के बाद, सेंको गोल्ड में ओमान इंडिया जॉइंट इन्वेस्टमेंट फंड की हिस्सेदारी 2.03 प्रतिशत से घटकर 1.27 प्रतिशत रह गई है।

इस बीच, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस ने 1,280 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर सेंको गोल्ड में 0.63 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 4.90 लाख शेयर खरीदे। इससे सौदे की कीमत 62.81 करोड़ रुपये बैठती है।

सेंको गोल्ड के शेयरों के अन्य खरीदारों का विवरण पता नहीं चल सका।

भाषा अनुराग अजय

अजय