महाकुंभ में श्रद्धालुओं के डिजिटल अनुभव, हरित परिवहन को आसान बनाने में जुटी ओला

महाकुंभ में श्रद्धालुओं के डिजिटल अनुभव, हरित परिवहन को आसान बनाने में जुटी ओला

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 07:31 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 07:31 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) ऑनलाइन कैब सेवा प्रदाता एवं इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी ओला ग्रुप ने सोमवार को कहा कि वह प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को डिजिटल और हरित परिवहन का अनुभव करा रही है।

ओला ने बयान में कहा कि उसका लक्ष्य महाकुंभ मेले के दौरान कृत्रिम मेधा (एआई), हरित परिवहन और यात्रा के लिए बेहतर विकल्पों को एकसाथ जोड़कर तीर्थयात्रियों को एक सहज एवं टिकाऊ अनुभव देना चाहती है।

ओला के संस्थापक भविष अग्रवाल ने कहा कि महाकुंभ 2025 भारत की समृद्ध परंपराओं और तकनीक से प्रेरित भविष्य की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम मानते हैं कि एआई, हरित परिवहन और डिजिटल-फर्स्ट समाधानों का रणनीतिक संयोजन लाखों श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ के अनुभव को बेहतर बनाएगा। महाकुंभ के साथ हमारी साझेदारी इस बात का उदाहरण है कि नवाचार और सहयोग बड़ी सभाओं के कुशल प्रबंधन को स्मार्ट एवं टिकाऊ समाधानों के साथ किस तरह सक्षम बना सकते हैं।’’

अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमें भविष्य में भी ऐसी साझेदारियों का इंतजार रहेगा। हम भारत को भविष्य की प्रौद्योगिकियों में वैश्विक अगुवा बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’

प्रयागराज में संगम तट पर विशाल क्षेत्र में लगे महाकुंभ में देश-विदेश के करीब 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई गई है। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन को देखते हुए ओला ने भी पूरी तैयारी की है।

कंपनी की इलेक्ट्रिक दोपहिया इकाई ओला इलेक्ट्रिक ने तीर्थयात्रियों के लिए आवागमन में सुगमता के लिए 1,000 ई-स्कूटर तैनात किए हैं।

वहीं ओला कंज्यूमर ने हवाई अड्डे एवं रेलवे स्टेशनों से मेला क्षेत्र के लिए किफायती कैब सेवाएं देने का काम किया है जिससे महाकुंभ मेले के दौरान यात्रा सहज हो गई है।

इसके अलावा ओला ने मेला परिसर के भीतर भी इलेक्ट्रिक शटल सेवाएं तैनात की हैं जो पूरे मेला क्षेत्र में आगंतुकों की सुविधा और पहुंच बढ़ाने का काम कर रही हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय