ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल को आईएनएई फेलो के रूप में शामिल किया गया

ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल को आईएनएई फेलो के रूप में शामिल किया गया

  •  
  • Publish Date - December 21, 2024 / 07:48 PM IST,
    Updated On - December 21, 2024 / 07:48 PM IST

नयी दिल्ली, 21 दिसंबर (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय इंजीनियरिंग अकादमी (आईएनएई) ने यात्रा मंच ओला के संस्थापक भाविश अग्रवाल को अपने फेलो के रूप में शामिल किया है।

आईएनएई ने शनिवार को एक बयान में कहा कि अग्रवाल को शुक्रवार को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-दिल्ली में आयोजित आईएनएई के वार्षिक सम्मेलन में फेलो के रूप में शामिल किया गया।

इसमें कहा गया, “आईएनएई परिषद ने अग्रवाल को उनके इंजीनियरिंग योगदान और क्षेत्र में नेतृत्व के लिए चुना है।”

आईएनएई अंतरराष्ट्रीय इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विज्ञान अकादमियों (सीएईटीएस) में दुनिया भर की 33 सदस्य-अकादमियों में से एक के रूप में भारत का प्रतिनिधित्व करता है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय