Ola Electric IPO: ओला आईपीओ को सब्सक्राइब करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

Ola Electric IPO: ओला आईपीओ को सब्सक्राइब करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना

  •  
  • Publish Date - July 31, 2024 / 05:39 PM IST,
    Updated On - July 31, 2024 / 05:39 PM IST

Ola Electric IPO: नई दिल्ली। शेयर बाजार में आईपीओ (IPO) का सिलसिला जारी है। 1 अगस्त से इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर Ola Electric Mobility का आईपीओ (IPO) लॉन्च होने वाला है। बता दें कि 1 अगस्त को केवल एंकर निवेशकों के लिए ही कंपनी का आईपीओ खुलेगा। वहीं, 2 से 6 अगस्त तक बाकी निवेशकों के लिए यह आईपीओ खुला रहेगा। जून 2024 में सेबी ने ओला आईपीओ को मंजूरी दी थी।

Read More : Bank Holiday August 2024: अगस्त महीने में फटाफट निपटाने होंगे बैंकिंग से जुड़े काम, कुल इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट 

72 से 76 रुपये प्रति शेयर निर्धारित

ओला IPO का प्राइस बैंड 72 से 76 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। IPO का फेस वैल्यू 10 रुपये है। इस IPO का लॉट साइज 195 शेयर है। इसका मतलब है कि निवेशकों को कम से कम 195 शेयर खरीदने होंगे। कंपनी ने इस IPO में 5,500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू जारी किया है। इस फ्रेश इश्यू के साथ ऑफर फॉर सेल (OFS) भी शामिल है। बता दें कि ऑफर फॉर सेल के तहत प्रमोटर भाविश अग्रवाल के साथ सॉफ्टबैंक, टेमासेक, मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया अपने शेयर बेचेंगे।

Read More : 7th Pay Commission Arrears Payment Latest Order: सरकारी कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी.. एरियर्स भुगतान का मिला आदेश, रक्षाबंधन से पहले भर जायेगा बैंक खाता..

इन्हें मिलेगी 7 रुपये प्रति शेयर की छूट

कंपनी ने अपने एलिजिबल एम्प्लॉई के लिए 7 रुपये प्रति शेयर के छूट की घोषणा की है। अगस्त तक कंपनी के शेयर की लिस्टिंग होने की उम्मीद है। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेक्टर की पहली कंपनी है जो शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी। डोमेस्टिक ईवी टू व्‍हीलर इंडस्ट्री में ओला मार्केट लीडर है और इस क्षेत्र में होने वाले किसी भी विकास का सीधे तौर पर उसे लाभ होगा।

Read More : Pooja Khedkar IAS News: ख़त्म हुई पूजा खेडकर की IAS की नौकरी.. फर्जीवाड़े की जांच के बाद UPSC ने लिया बड़ा फैसला..

ओला के रेवेन्यू में 90% की शानदार वृद्धि

कंपनी का विजन अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और बैटरी मैन्‍युफैक्‍चरिंग सहित स्‍टेट ऑफ द आर्ट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के साथ ईवी इंडस्‍ट्री में वन स्‍टॉप शॉप बनने का है, जो भविष्‍य में कंपनी के विकास के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। वर्तमान में कंपनी परिचालन स्तर पर घाटे में चल रही है। हालांकि, धीरे-धीरे कंपनी के घाटे में कमी आ रही है। वित्त वर्ष 2023-24 में ओला के रेवेन्यू में 90% की वृद्धि हुई है। बता दें कि Ola को अपने टॉप सेलिंग मॉडल और बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही PLI स्कीम की मदद मिल रही है।

Read More : Millind Gaba Leak Video : मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा की करतूत..! नशे की हालत में जमकर किया हंगामा, हाथापाई तक पहुंची बात, देखें वीडियो 

आने वाले सालों में मुनाफे में होगी वृद्धि 

उम्मीद है कि आने वाले सालों में कंपनी के मुनाफे में वृद्धि होगी। अगले साल Ola कंपनी ईवी बाइक लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। डिमांड पर नजर और सतर्क दृष्टिकोण रखते हुए ओला के घाटे में कमी आई। ऐसे में LPK सिक्योरिटीज के मुताबिक, निवेशकों को ओला आईपीओ को सब्सक्राइब करना चाहिए।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp