नयी दिल्ली, 25 दिसंबर (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक अपने नेटवर्क का तेजी से विस्तार कर रही है। अब देशभर में कंपनी के 4,000 स्टोर हो गए हैं।
ओला इलेक्ट्रिक ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने 3,200 नए स्टोर सर्विस सुविधा के साथ खोले हैं।
कंपनी ने कहा कि वह महानगरों, पहली और दूसरी श्रेणी के शहरों से आगे छोटे कस्बों और तहसीलों में विस्तार कर रही है।
ओला इलेक्ट्रिक के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) भाविश अग्रवाल ने कहा, “हमने नए स्टोर सर्विस केंद्रों के साथ खोले हैं। इनके साथ हमने इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खरीद और स्वामित्व के अनुभव को पूरी तरह से नया रूप दिया है और अपने ‘सेविंग वाला स्कूटर’ अभियान के साथ नए मानक स्थापित किए हैं।”
भाषा अनुराग अजय
अजय