ओला इलेक्ट्रिक ई-स्कूटर एस1 एक्स 2केडब्ल्यूएच को मिला पीएलआई प्रमाणन

ओला इलेक्ट्रिक ई-स्कूटर एस1 एक्स 2केडब्ल्यूएच को मिला पीएलआई प्रमाणन

  •  
  • Publish Date - September 27, 2024 / 12:54 PM IST,
    Updated On - September 27, 2024 / 12:54 PM IST

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) ओला इलेक्ट्रिक के इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 एक्स 2केडब्ल्यूएच को उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना के तहत पात्रता आवश्यकताओं के तहत अनुपालन प्रमाणपत्र मिल गया है।

ओला इलेक्ट्रिक ने बयान में कहा, इसके साथ ही कंपनी के पास अब दोपहिया वाहनों में पांच उत्पाद हैं जो पीएलआई योजना के तहत प्रमाणित हैं।

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ …..उत्पाद के लिए पीएलआई प्रमाणन प्राप्त करना हमारी एकीकृत विनिर्माण शक्ति की पुष्टि करता है, जो भारत के इलेक्ट्रिक वाहन लक्ष्य को आगे बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’’

प्रवक्ता ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी मोटर वाहन पीएलआई योजना एक बड़ा परिवर्तनकारी कदम रही है। इसने विनिर्माताओं को स्थानीय आपूर्ति श्रृंखलाओं को बढ़ाने, घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और व्यापक आर्थिक वृद्धि हासिल करने में कंपनियों की सहायता करने के लिए प्रेरित किया है।

भाषा निहारिका

निहारिका