नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया स्कूटर बनाने वाली ओला इलेक्ट्रिक ने चेन्नई स्थित अपने संयंत्र में रोडस्टर मोटरसाइकिलों का उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इसकी डिलीवरी मार्च में शुरू होगी।
बेंगलुरु की इस कंपनी ने अगस्त, 2024 में अपने मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो का प्रदर्शन किया था।
कंपनी ने कहा, “…ओला इलेक्ट्रिक मार्च, 2025 से अपनी मोटरसाइकिलों की डिलीवरी शुरू करने के लिए तैयार है।”
शुरुआती रोडस्टर एक्स मोटरसाइकिल की कीमत 74,999 रुपये से शुरू होगी। इसके साथ, कंपनी मोटरसाइकिल इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) खंड में प्रवेश करने के लिए तैयार है।
भाषा अनुराग रमण
रमण