नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) देश के तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सुस्त कारोबार के बीच किसानों द्वारा सस्ते दाम पर बिकवाली करने से बचने की वजह से आवक घटने के कारण देश के तेल-तिलहन बाजार में खाद्यतेल-तिलहनों के दाम अपरिवर्तित बने रहे।
बाजार सूत्रों ने कहा कि पाम-पामोलीन के दाम बाकी तेलों के मुकाबले काफी अधिक हैं वहीं पैसों की दिक्कत की वजह से आयातित सोयाबीन डीगम तेल आयात की लागत से 2-2.5 प्रतिशत नीचे दाम पर बिक रहे हैं।
दूसरी ओर देशी मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तिलहन बाजार में खप नहीं रहा क्योंकि बिनौला खल का दाम टूटने से बाकी खल के दाम भी टूटे हैं। इस खल के दाम टूटने के कारण पेराई मिलों के लिए मूंगफली, सोयाबीन की पेराई बेपड़ता बैठती है। इन देशी तेल-तिलहनों का जब तक बाजार नहीं बनेगा, खाद्य तेल-तिलहन किसान, उद्योग, पेराई मिलों को दिक्कत बनी रहेगी। इस ओर सरकार को ध्यान देने की जरुरत है।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,525-6,575 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 5,800-6,125 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,125-2,425 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,300-2,400 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,300-2,425 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,100 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 12,950 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,050 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 12,900 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 11,900 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,000 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 13,100 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,300-4,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,000-4,100 रुपये प्रति क्विंटल।
मक्का खल (सरिस्का)- 4,100 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय