ऑयल इंडिया के चेयरमैन, दो निदेशकों समेत 100 से अधिक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित, स्वस्थ

ऑयल इंडिया के चेयरमैन, दो निदेशकों समेत 100 से अधिक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित, स्वस्थ

ऑयल इंडिया के चेयरमैन, दो निदेशकों समेत 100 से अधिक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित, स्वस्थ
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: September 7, 2020 2:29 pm IST

नयी दिल्ली, सात सितंबर (भाषा) असम के बागजन गैस कुंए में लगी आग को काबू करने के प्रयास में लगे सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ऑयल इंडिया लिमिटेड (आयल) के चेयरमैन और दो निदेशकों सहित 100 से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये। हालांकि, इलाज के बाद सभी ठीक हो गये। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

इस समूचे घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्र ने बताया कि ऑयल इंडिया के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सुशील चंद्र मिश्रा, कंपनी निदेशक मंडल के दो निदेशक, कंपनी के बागजन क्षेत्र इकाई के प्रमुख, स्थानीय मानव संसाधन प्रमुख और आग पर काबू पाने में लगी समूची टीम कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थी।

सूत्रों ने बताया कि इसके साथ ही आग बुझाने के काम में मदद कर रही तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) टी के 14 में से 13 सदस्य भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये। कंपनी के जितने भी कर्मचारी संक्रमित हुये उनमें से ज्यादातर बागान क्षेत्र में काम कर रहे थे।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि एक को छोड़कर शेष सभी कर्मचारी ठीक हो गये हैं और उनका कोरोना टेस्ट अब ‘नेगेटिव’ आया है।

बागजन के इस प्राकृतिक गैस का उत्पादन करने वाले तेल कुंऐ में 27 मई को गैस रिसाव के धमाके बाद 9 जून से आग लगी हुई है। तीन महीने होने को आये हैं इस आग को बुझाने में अब तक सफलता नहीं मिली है।

कंपनी अब इस कुंऐं की गैस को अन्यत्र भेजने का प्रयास कर रही है ताकि कुंऐ को खत्म किया जा सके और आग बंद हो सके। इस कुंऐ में प्रतिदिन एक लाख घनमीटर गैस का उत्पादन होता था। कुंऐ से गैस 3,870 मीटर की गहराई से निकलती है। आग लगने के बाद कुंए के आसपास डेढ किलोमीटर के दायरे को खाली कर दिया गया और 2,500 लोगों को यहां से हटाया गया।

भाषा

महाबीर शरद

शरद


लेखक के बारे में