मुंबई, 18 नवंबर (भाषा) इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन विनिर्माता ओडिसी इलेक्ट्रिक को निवेश सौदे के तहत ईवी-एज-ए-सर्विस मंच जिप इलेक्ट्रिक से 40,000 वाहनों का ठेका मिला है।
ओडिसी ने बयान में कहा, अगले तीन वर्षों में 40,000 इलेक्ट्रिक वाहनों की आपूर्ति की जाएगी।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नेमिन वोरा ने कहा, ‘‘ ओडिसी इलेक्ट्रिक में नया निवेश एक महत्वपूर्ण क्षण है। जिप इलेक्ट्रिक की गहन उद्योग विशेषज्ञता तथा बेड़े के विद्युतीकरण की दृष्टि हमारी राष्ट्रव्यापी विस्तार योजनाओं को महत्वपूर्ण रूप से गति प्रदान करेगी, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मजबूत बिजनेस-टू-बिजनेस (बी2बी) और उपभोक्ता मांग को रेखांकित करती है।’’
भाषा निहारिका
निहारिका