ओडिशा औद्योगिक विकास के नये युग की शुरुआत करेगा: माझी

ओडिशा औद्योगिक विकास के नये युग की शुरुआत करेगा: माझी

  •  
  • Publish Date - October 19, 2024 / 06:46 PM IST,
    Updated On - October 19, 2024 / 06:46 PM IST

भुवनेश्वर, 19 अक्टूबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शनिवार को उद्योग जगत के नेताओं से कहा कि उनकी सरकार औद्योगिक विकास के एक नये युग की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने मुंबई में ‘ओडिशा में निवेश के अवसर’ विषय पर आयोजित एक सत्र के दौरान कहा कि ओडिशा औद्योगिक और आर्थिक गतिविधि का एक आधुनिक केंद्र बनने के लिए तैयार है।

ओडिशा मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि इस दौरान उन्होंने राज्य की उच्च जीडीपी वृद्धि और भौगोलिक स्थिति, प्राकृतिक संसाधनों, समुद्र तट, बुनियादी ढांचे तथा बंदरगाहों के लाभों का जिक्र किया।

राज्य सरकार अगले पांच वर्षों में ओडिशा के लिए पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश को आकर्षित करने के लिए हैदराबाद, बेंगलुरु, यूरोप और सिंगापुर में इसी तरह के सम्मेलन और रोड शो की योजना बना रही है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय