ओडिशा सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 2.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया

ओडिशा सरकार ने चालू वित्त वर्ष के लिए 2.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया

  •  
  • Publish Date - July 25, 2024 / 08:01 PM IST,
    Updated On - July 25, 2024 / 08:01 PM IST

भुवनेश्वर, 25 जुलाई (भाषा) ओडिशा सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2.65 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। बजट में कृषि और सिंचाई पर विशेष ध्यान दिया गया है।

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए बजट का आकार 2023-24 के बजटीय अनुमान 2.30 लाख करोड़ रुपये से करीब 15 प्रतिशत अधिक है।

माझी के पास वित्त विभाग भी है।

माझी ने भाजपा सरकार का पहला बजट पेश किया और कृषि के लिए 33,919 करोड़ रुपये का प्रस्ताव रखा। यह पिछले वर्ष कृषि के लिए किए गए आवंटन से लगभग 36 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने कहा कि कुल बजट अनुमानों में से कार्यक्रम व्यय 1.55 लाख करोड़ रुपये, प्रशासनिक व्यय 97,725 करोड़ रुपये तथा आपदा जोखिम प्रबंधन निधि के लिए 3,900 करोड़ रुपये का परिव्यय प्रस्तावित है।

भाजपा के चुनाव घोषणापत्र में महिलाओं के त्वरित सशक्तीकरण को सुनिश्चित करने के वादे के अनुरूप माझी ने महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता कार्यक्रम ‘सुभद्रा’ योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

मुख्यमंत्री ने किसानों को लेकर ‘समृद्ध कृषक योजना’ के लिए 5,000 करोड़ रुपये आवंटित किए। उन्होंने राज्य बजट में 1,935 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ किसानों के लिए एक नई योजना ‘सीएम किसान’ का भी प्रस्ताव रखा।

भाषा अनुराग अजय

अजय