नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) ओबेरॉय रियल्टी लि. का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 72 प्रतिशत बढ़कर 618.38 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से आय बढ़ने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।
पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 360.15 करोड़ रुपए था।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि ओबेरॉय रियल्टी लि. की चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कुल आय बढ़कर 1,460.27 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 1,082.85 करोड़ रुपये थी।
इस वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 1,793.34 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,138.58 करोड़ रुपये था।
इस वित्त वर्ष के पहले नौ महीने में कुल आय बढ़कर 4,260.84 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 3,260.21 करोड़ रुपये थी।
ओबेरॉय रियल्टी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक विकास ओबेरॉय ने कहा, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था सभी क्षेत्रों में लगातार बढ़ रही है, जिसमें लक्जरी रियल एस्टेट बाजार प्रमुख लाभार्थियों में से एक है।’
उन्होंने कहा कि ‘प्रीमियम’ और ग्राहकों के हिसाब से तैयार आवासों’ की मांग लगातार बढ़ रही है।
भाषा योगेश रमण
रमण
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)