न्यूमेरोस मोटर्स ने इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘डिप्लोस मैक्स’ को पेश किया

न्यूमेरोस मोटर्स ने इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘डिप्लोस मैक्स’ को पेश किया

  •  
  • Publish Date - January 18, 2025 / 04:21 PM IST,
    Updated On - January 18, 2025 / 04:21 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) बेंगलुरु स्थित मूल उपकरण विनिर्माता न्यूमेरोस मोटर्स ने शनिवार को अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘डिप्लोस मैक्स’ को पेश किया। इसकी शुरुआती कीमत 1.09 लाख रुपये है।

इसके साथ ही कंपनी ने यहां आयोजित वाहन प्रदर्शनी ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025’ में एक नया वाहन मंच भी पेश किया जो मोटरसाइकिल एवं स्कूटर का क्रॉसओवर होगा।

कंपनी के मुताबिक, ई-स्कूटर डिप्लोस मैक्स की बैटरी तीन-चार घंटे से भी कम समय में चार्ज हो जाती है। इसके साथ यह एक बार चार्ज होने पर 140 किलोमीटर तक की दूरी तय करता है और इसकी अधिकतम रफ्तार 63 किलोमीटर प्रति घंटा है।

न्यूमेरोस मोटर्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रेयस शिबूलाल ने कहा कि डिप्लोस मैक्स एक ऐसा स्कूटर है जिसका इस्तेमाल पूरे परिवार के सदस्य अलग-अलग उद्देश्यों के लिए कर सकते हैं।

शिबूलाल ने कहा, “यह पेशकश शहरी परिवहन के भविष्य को नए सिरे से परिभाषित करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी और व्यावहारिक डिजायन का मेल बिठाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।”

कंपनी इस समय ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपने बिक्री एवं सर्विस नेटवर्क का विस्तार करने में लगी है।

फिलहाल इसकी देश के 14 शहरों में मौजूदगी है। कंपनी अगले वित्त वर्ष के अंत तक 170 डीलरों को जोड़ने की योजना बना रही है।

भाषा प्रेम प्रेम अनुराग

अनुराग