नयी दिल्ली, 21 जनवरी (भाषा) एनटीपीसी सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के साथ संयुक्त उद्यम के तहत श्रीलंका में 50 मेगावाट की सौर परियोजना स्थापित करेगी। एनटीपीसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
त्रिंकोमाली पावर कंपनी लिमिटेड (टीपीसीएल) नामक परियोजना में सीलोन इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड और एनटीपीसी की बराबर-बराबर भागीदारी होगी।
यह परियोजना श्रीलंका में त्रिंकोमाली के सम्पूर में स्थापित की जा रही है।
एनटीपीसी ने कहा कि श्रीलंका में विभिन्न पक्षों के साथ कई दौर की चर्चा के बाद 50 मेगावाट के लिए शुल्क को भी अंतिम रूप दे दिया गया है, जिसे बढ़ाकर 120 मेगावाट किया जा सकता है।
भाषा योगेश रमण
रमण