नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) देश की बिजली क्षेत्र की प्रमुख कंपनी एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने 6,400 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजनाओं के लिए लगभग 80,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।
एनटीपीसी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने ‘तेलंगाना सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट’ के दूसरे चरण में तीन गुणा 800 मेगावाट की परियोजनाओं के लिए 29,344.85 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर निवेश की मंजूरी दे दी है।
कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने 20,445.69 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से ‘गाडरवारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट’ के दूसरे चरण के तहत दो गुणा 800 मेगावाट की परियोजनाओं के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।
निदेशक मंडल ने ‘नबीनगर सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट’ के दूसरे चरण के तहत तीन गुणा 800 मेगावाट की परियोजनाओं के लिए 29,947.91 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश को मंजूरी दी है।
विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली एनटीपीसी देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी है।
एनटीपीसी समूह की स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता 30 सितंबर तक 76,443 मेगावाट थी, जो एक साल पहले 73,824 मेगावाट थी।
कंपनी की स्थापित क्षमता भी एकल आधार पर सितंबर, 2023 में 57,838 मेगावाट से बढ़कर सितंबर, 2024 में 59,168 मेगावाट हो गई।
भाषा अनुराग अजय
अजय