नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सेकी) से 500 मेगावाट क्षमता की सौर परियोजना मिली है।
आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह कहा गया कि नौ दिसंबर, 2024 को आयोजित नीलामी में 1,000 मेगावाट की कुल क्षमता के साथ ऊर्जा भंडारण प्रणाली (ईएसएस) की स्थापना भी शामिल है।
बयान के अनुसार, ‘‘एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने 3.52 रुपये प्रति किलोवाट की शुल्क दर पर 500 मेगावाट की सौर ऊर्जा क्षमता हासिल की। निविदा शर्तों के अनुसार, कंपनी को अनुबंधित सौर क्षमता के साथ 250 मेगावाट/1,000 मेगावाटएच की ऊर्जा भंडारण प्रणाली स्थापित करनी है।’’
तीस नवंबर, 2024 की स्थिति के अनुसार एनटीपीसी समूह की परिचालन वाली नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 4.1 गीगावॉट थी। लगभग 21 गीगावाट निर्माण और निविदा के विभिन्न चरणों में थी।
भाषा रमण अजय
अजय