एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने दो सौर परियोजनाओं से 110 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू की |

एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने दो सौर परियोजनाओं से 110 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू की

एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने दो सौर परियोजनाओं से 110 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू की

Edited By :  
Modified Date: January 10, 2025 / 08:24 PM IST
,
Published Date: January 10, 2025 8:24 pm IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी ने शुक्रवार को कहा कि उसकी अनुषंगी की अनुषंगी एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी ने दो अलग-अलग सौर परियोजनाओं से 110 मेगावाट बिजली की वाणिज्यिक आपूर्ति शुरू कर दी है।

कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा कि इसके साथ ही एनटीपीसी समूह की कुल स्थापित और वाणिज्यिक क्षमता अब 76,708.18 मेगावाट हो गई है।

सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) द्वारा नौ जनवरी, 2025 को जारी प्रमाण पत्र के आधार पर दाखिल नियामकीय सूचना के अनुसार, एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी की राजस्थान के जैसलमेर में 320 मेगावाट की भैंसारा सोलर पीवी परियोजना में से दूसरे हिस्से के तहत 60 मेगावाट की क्षमता सात जनवरी, 2025 से वाणिज्यिक परिचालन में आ गयी है।

एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी (एनटीपीसी आरईएल) एनटीपीसी लि. की अनुषंगी कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड की अनुषंगी है।

पहले भाग की 160 मेगावाट की क्षमता 28 अगस्त, 2024 से वाणिज्यिक वाणिज्यिक परिचालन में आ गयी है।

इसमें आगे कहा गया है कि एनटीपीसी आरईएल की मध्य प्रदेश के शाजापुर में 220 मेगावाट की शाजापुर सौर परियोजना (यूनिट- दो) में से दूसरे चरण में 50 मेगावाट क्षमता की 10 जनवरी, 2025 से वाणिज्यिक परिचालन में आने की घोषणा की गयी।

पहले चरण में 50 मेगावाट की क्षमता पहले ही 30 सितंबर, 2024 से वाणिज्यिक परिचालन में आ चुकी है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers