नयी दिल्ली, 27 जुलाई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एनटीपीसी का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़कर 5,506.07 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से अधिक आय के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।
कंपनी ने शेयर बाजार को सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध मुनाफा 4,907.13 करोड़ रुपये था।
कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 48,981.68 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 43,390.02 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का खर्च आलोच्य तिमाही में बढ़कर 41,844.18 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2023-24 की इसी तिमाही में 36,963.61 करोड़ रुपये था।
एनटीपीसी का एकीकृत रूप से बिजली उत्पादन वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 114 अरब यूनिट रहा। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में यह 104 अरब यूनिट था।
कंपनी का एकल आधार पर शुद्ध लाभ 11 प्रतिशत बढ़कर 4,511 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 4,066 करोड़ रुपये था।
कुल आय वित्त वर्ष बढ़कर 45,053 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में 39,681 करोड़ रुपये थी।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण