एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3,151 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया

एनटीपीसी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3,151 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया

  •  
  • Publish Date - September 11, 2024 / 07:50 PM IST,
    Updated On - September 11, 2024 / 07:50 PM IST

नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी लि. ने बुधवार को शेयरधारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3,151 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया।

कंपनी ने बयान में कहा कि यह कंपनी की चुकता शेयर पूंजी का 32.50 प्रतिशत है।

इससे पहले कंपनी ने नवंबर, 2023 में 2,182 करोड़ रुपये का पहला और फरवरी, 2024 में 2,182 करोड़ रुपये का दूसरा अंतरिम लाभांश दिया था।

बयान के अनुसार, कुल मिलाकर वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 7,515 करोड़ रुपये का लाभांश दिया गया है। यह 10 रुपये अंकित मूल्य के शेयर पर 7.75 रुपये प्रति शेयर बैठता है।

यह लगातार 31वां साल है जब कंपनी ने लाभांश का भुगतान किया है।

देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी और उसकी संयुक्त उद्यम तथा अनुषंगी इकाइयों की कुल बिजली उत्पादन क्षमता 76,294 मेगावाट है।

भाषा

रमण अजय

अजय