नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को मंगलवार को शेयर बिक्री के पहले दिन 33 प्रतिशत बोलियां मिलीं।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, शेयर बिक्री के तहत 59,31,67,575 शेयरों के मुकाबले 19,46,53,968 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 1.33 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 15 प्रतिशत अभिदान मिला।
एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 3,960 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
निर्गम के तहत 10,000 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री पूरी तरह से ताजा निर्गम है। इसमें कोई बिक्री पेशकश नहीं है।
निर्गम के लिए कीमत दायरा 102-108 रुपये प्रति शेयर है। यह 19 नवंबर को खुला और 22 नवंबर तक आवेदन दिये जा सकेंगे।
भाषा रमण अजय
अजय