एनएसओ ने सर्वेक्षण संस्थाओं को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू की

एनएसओ ने सर्वेक्षण संस्थाओं को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू की

  •  
  • Publish Date - December 31, 2024 / 01:55 PM IST,
    Updated On - December 31, 2024 / 01:55 PM IST

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर (भाषा) सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने सामाजिक-आर्थिक संकेतकों पर नमूना (सैंपल) सर्वेक्षण करने के लिए सर्वेक्षण संस्थानों को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से जारी बयान के अनुसार, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की सर्वेक्षण शाखा समूचे भारत में विविध क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नमूना सर्वेक्षण करती है। प्राथमिक डेटा विभिन्न सामाजिक-आर्थिक विषयों पर राष्ट्रव्यापी घरेलू/उद्यम सर्वेक्षणों के जरिये एकत्र किया जाता है।

एनएसओ ने अपनी पहुंच और अपने सर्वेक्षणों का दायरा बढ़ाने के लिए निजी सर्वेक्षण संस्थानों या एजेंसियों को शामिल करने के लिए 12 दिसंबर 2024 को प्रस्ताव अनुरोध (आरएफपी) लेने शुरू कर दिए।

इस पहल का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर सर्वेक्षण करने के लिए एनएसओ की क्षमता को बढ़ाना है। एनएसओ निजी एजेंसियों के साथ साझेदारी कर अतिरिक्त विशेषज्ञता तथा संसाधनों का इस्तेमाल करना चाहता है, जिससे सर्वेक्षण निष्पादन अधिक कुशल हो सके।

अनुरोध दाखिल करने की अंतिम तिथि छह जनवरी 2025 है।

भाषा निहारिका

निहारिका