एनएसई के लिए बीकेसी में 1.65 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल का डिजायन, प्रबंधन करेगी ऑफिस

एनएसई के लिए बीकेसी में 1.65 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल का डिजायन, प्रबंधन करेगी ऑफिस

  •  
  • Publish Date - November 12, 2024 / 02:48 PM IST,
    Updated On - November 12, 2024 / 02:48 PM IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के लिए मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में 1.65 लाख वर्ग फुट कार्यालय स्थल का डिजायन और प्रबंधन करेगी।

ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस लिमिटेड ने मंगलवार को बयान में कहा कि इसने “मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में अदाणी इंस्पायर में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के लिए लगभग 1.65 लाख वर्ग फुट में फैली दो मंजिलों के लिए सेवा समझौता किया है।”

बयान के अनुसार, ऑफिस एनएसई के लिए जगह का डिजायन, निर्माण और प्रबंधन भी करेगी। यह साझेदारी ग्राहकों की व्यावसायिक जरूरतों और कर्मचारियों के लिए गुणवत्ता वाले कार्यालय स्थल समाधान प्रदान करने की कंपनी की क्षमता को प्रदर्शित करती है।

ऑफिस पहले से ही 10 मंजिला वाणिज्यिक इमारत ‘अदाणी इंस्पायर’ में एक को-वर्किंग केंद्र का संचालन करती है।

इस नए सौदे के बाद कंपनी ने दो अतिरिक्त केंद्रों के साथ अपना विस्तार किया है।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अमित रमानी ने कहा, “हमें एनएसई को अपने ग्राहक के रूप में स्वागत करने पर गर्व है… यह सहयोग… विविध उद्योगों के ग्राहकों की अनूठी जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय