नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 57 प्रतिशत बढ़कर 3,137 करोड़ रुपये रहा है।
एक्सचेंज ने चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि के दौरान 5,023 करोड़ रुपये की कुल आय दर्ज की, जो सालाना आधार पर 25 प्रतिशत अधिक है।
एनएसई ने बयान में कहा कि कारोबारी राजस्व के अलावा परिचालन आय को अन्य आय के स्रोतों से समर्थन मिला, जिसमें मुख्य रूप से निपटान सेवाएं, डेटा सेंटर, संपर्क शुल्क, सूचीबद्धता सेवाएं और सूचकांक सेवाएं, डेटा सेवाएं शामिल हैं।
एक्सचेंज के 4:1 के अनुपात में बोनस इक्विटी शेयर जारी करने पर विचार करने के बाद चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इसकी प्रति शेयर आय सालाना आधार पर 8.08 रुपये से बढ़कर 12.68 रुपये हो गई।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान एकल शुद्ध आय 2,954 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 1,804 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में एक्सचेंज ने कुल 1,546 करोड़ रुपये खर्च किए।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय