एनएसई, इसके पूर्व प्रमुख विक्रम लिमये, अन्य ने सेबी के साथ मामले का निपटारा किया

एनएसई, इसके पूर्व प्रमुख विक्रम लिमये, अन्य ने सेबी के साथ मामले का निपटारा किया

  •  
  • Publish Date - October 4, 2024 / 07:20 PM IST,
    Updated On - October 4, 2024 / 07:20 PM IST

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), इसके पूर्व प्रमुख विक्रम लिमये और आठ अन्य ने शुक्रवार को बाजार नियामक सेबी के साथ एक मामले का निपटारा किया।

यह मामला एक्सचेंज की टीएपी (कारोबार पहुंच बिंदु) प्रणाली की कमियों को दूर करने में कथित विफलता से संबंधित है। इसके लिए 643 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया।

यह एक बड़ी निपटान राशि है और इससे एनएसई के बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम का रास्ता साफ होगा, जिसमें ‘को-लोकेशन’ मुद्दे के चलते देरी हो रही थी।

मामले को ”तथ्यों के निष्कर्षों और कानून के निष्कर्षों को स्वीकार या अस्वीकार किए बिना निपटान आदेश के जरिये” सुलझाया गया।

एनएसई और लिमये के अलावा, मामले का निपटारा करने वालों में उमेश जैन, जी एम शेनॉय, नारायण नीलकांतन, वी आर नरसिम्हन, कमला के, नीलेश तिनेकर, आर नंदकुमार और मयूर सिंधवाड़ शामिल हैं।

टीएपी को 2008 में कारोबारी सदस्यों और एनएसई की कारोबार प्रणाली के बीच संचार का प्रबंधन करने के लिए पेश किया गया था।

इस प्रणाली को लेकर सुरक्षा चूक, सुधार में देरी और शिकायतों पर अपर्याप्त कार्रवाई सहित कई मुद्दे थे। वैकल्पिक प्रणालियों को पेश करने के बावजूद, टीएपी का उपयोग इक्विटी के लिए 2019 तक और अन्य खंडों के लिए 2020 तक जारी रहा।

सेबी ने अपने निपटान आदेश में कहा कि एनएसई ने अपनी और अन्य आवेदकों की ओर से 25 सितंबर को 643 करोड़ रुपये की निपटान राशि का भुगतान किया है, जिसके बाद मामले का निपटारा किया जाता है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण