एनएसई इंडेक्स ने भारत का पहला रीट और इनविट सूचकांक पेश किया
एनएसई इंडेक्स ने भारत का पहला रीट और इनविट सूचकांक पेश किया
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की इकाई एनएसई इंडेक्स लिमिटेड ने मंगलवार को देश का पहला रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट और इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट सूचकांक – निफ्टी रीट और इनविट सूचकांक पेश किया।
एनएसई ने बयान में कहा कि इस सूचकांक का उद्देश्य एक्सचेंज पर सार्वजनिक रूप से सूचीबद्ध और कारोबार करने वाले रीट और इनविट के प्रदर्शन की निगरानी करना है।
रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रीट) या इन्फ्रास्ट्रक्चर निवेश ट्रस्ट (इनविट) एक निवेश कंपनी है, जो राजस्व सृजित करने वाली रियल एस्टेट या अवसंरचना संपत्ति की मालिक है।
रीट रियल एस्टेट परियोजनाओं में निवेश करते हैं, जबकि इनविट लंबी अवधि वाली बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में निवेश करते हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



