एनएसई क्लियरिंग ने निवेशकों, निपटान सदस्यों को फर्जी संदेशों के खिलाफ आगाह किया

एनएसई क्लियरिंग ने निवेशकों, निपटान सदस्यों को फर्जी संदेशों के खिलाफ आगाह किया

  •  
  • Publish Date - October 6, 2024 / 06:55 PM IST,
    Updated On - October 6, 2024 / 06:55 PM IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की शाखा एनएसई क्लियरिंग लिमिटेड ने रविवार को निवेशकों और निपटान सदस्यों को फर्जी संदेशों के खिलाफ आगाह किया।

एनएसई क्लियरिंग ने एक परिपत्र में कहा कि उसके लोगो और लेटरहेड के अनधिकृत उपयोग वाले फर्जी परिपत्र और पत्र प्रसारित किए जा रहे हैं। इन फर्जी परिपत्रों में व्यक्तिगत निवेशकों से उनके कथित रूप से जब्त किए गए निवेश खातों के लिए भुगतान करने को कहा गया है।

एनएसई क्लियरिंग ने एक बयान में कहा कि ये फर्जी परिपत्र लोगों को धोखा देने के लिए तैयार किए गए हैं और वह इस तरह का अनुरोध करने के लिए कोई परिपत्र जारी नहीं करती है।

निवेशकों से इन भ्रामक पत्रों को नजरअंदाज करने और किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने का आग्रह किया गया है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय