NPS Latest Update: NPS यानि ‘नेशनल पेंशन सिस्टम’ के खाताधारकों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। बता दें कि 1 अप्रैल से टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन लागू होने जा रहा है। अब NPS सब्सक्राइबर्स को आधार सत्यापन और मोबाइल पर आए ओटीपी के जरिये लॉगइन करना होगा।
1 अप्रैल से लागू होगा टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन प्रोसेस
दरअसल, दोहरी सुरक्षा व्यवस्था के तहत NPS लॉग इन प्रक्रिया लागू करने का फैसला लिया गया है। पेंशन फंड रेग्युलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) ने यह जानकारी दी थी कि वह अपने सिक्योरिटी फीचर्स को बढ़ाने जा रहा है। अब NPS खाते में लॉगिन करने के लिए दो सत्यापन (Two-Factor Authentication) की जरूरत पड़ेगी। सेंट्रल रिकॉर्ड कीपिंग एजेंसी (CRS) सिस्टम में लॉगिन करने के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन प्रोसेस के बाद लॉगिन किया जा सकेगा। पेंशन फंड के रेगुलेटर ने इसे लेकर सर्कुलर भी जारी कर दिया है।
CRS में लॉगिन करना ज्यादा सुरक्षित
ऐसे में अब एनपीएस अकाउंट को पहले के मुताबिक ज्यादा सुरक्षित रखा जा सकेगा। NPS खाताधारकों को यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ-साथ आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा। इस ओटीपी को दर्ज करने के बाद ही अब यूजर्स अपने सीआरए सिस्टम में लॉगिन कर पाएंगे। PFRDA ने अपने जारी सर्कुलर में कहा है, कि आधार-बेस्ड लॉगिन ऑथेंटिकेशन से CRS में लॉगिन करना ज्यादा सुरक्षित होगा।