एनपीसीआई इंटरनेशनल ने यूएई में यूपीआई की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए मैग्नाटी के साथ की साझेदारी

एनपीसीआई इंटरनेशनल ने यूएई में यूपीआई की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए मैग्नाटी के साथ की साझेदारी

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 01:44 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 01:44 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने यूएई-आधारित भुगतान समाधान प्रदाता मैग्नाटी के साथ साझेदारी की बुधवार को घोषणा की।

बयान के अनुसार, इस साझेदारी का मकसद पश्चिम एशिया में पॉइंट-ऑफ-सेल (पीओएस) टर्मिनलों के माध्यम से क्यूआर-आधारित यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) भुगतान की स्वीकार्यता को बढ़ाना है।

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) की अंतरराष्ट्रीय शाखा एनआईपीएल ने बयान में कहा, इस सहयोग का उद्देश्य संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में क्यूआर-आधारित व्यापारी भुगतान नेटवर्क का विस्तार करना है ताकि अधिक व्यापारियों को भारतीय यात्रियों को भुगतान विधि के रूप में यूपीआई प्रदान करने में सक्षम बनाया जा सके।

यूपीआई को दुनिया की सबसे सफल वास्तवित समय भुगतान प्रणालियों में से एक माना जाता है। इसपर केवल दिसंबर 2024 में 16 अरब से अधिक का लेनदेन हुआ।

एनपीसीआई इंटरनेशनल ने कहा, यूएई जैसे प्रमुख बाजारों में यूपीआई की स्वीकार्यता का विस्तार कर वह वैश्विक मंच पर डिजिटल भुगतान नवाचार में भारत के नेतृत्व को दर्शाता है।

भाषा निहारिका

निहारिका

निहारिका