Now you can pay on Google Pay without UPI PIN
Now you can pay on Google Pay without UPI PIN : नई दिल्ली। आज देश के करोड़ों लोग पैसों के स्थानांतरण के लिए डिजीटल एप्लीकेशन का उपयोग करते है। पेटीएम, गूगल पे, फोन पे जैसी एप्लीकेशन से लोग पैसों का आदान प्रदान करते है। इसी बीच गूगल पे ने अपने फीचर्स पर बदलाव किया है। प्रौद्योगिकी कंपनी गूगल के भुगतान ऐप गूगल पे ने गुरुवार को अपने मंच पर यूपीआई लाइट फीचर पेश किया, जिससे छोटे डिजिटल भुगतान में आसानी होगी। गूगल ने कहा कि UPI लाइट से उपयोगकर्ता को तत्काल भुगतान के लिए एक दिन में 4,000 रुपये तक जमा करने की सुविधा मिलेगी।
Now you can pay on Google Pay without UPI PIN : इसके तहत उपयोगकर्ता एक बार में अधिकतम 200 रुपये तक का भुगतान कर सकेगा। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा डिजायन इस फीचर में छोटे भुगतान करने के लिए यूपीआई पिन डालने की जरूरत नहीं होती है।
Now you can pay on Google Pay without UPI PIN : गूगल के उत्पाद प्रबंधन के उपाध्यक्ष अंबरीश केंघे ने कहा कि अनुठी सुविधाएं देश में डिजिटल भुगतान की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए जरूरी हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने यह फीचर सितंबर, 2022 में पेश किया था।