Axis Bank FD rates 2023: अब इस बैंक ने अपने ग्राहकों को दी ख़ुशख़बरी

Axis Bank FD rates 2023: अब इस बैंक ने अपने ग्राहकों को दी ख़ुशख़बरी, FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट

Edited By :  
Modified Date: September 16, 2023 / 01:25 PM IST
,
Published Date: September 16, 2023 12:27 pm IST

Axis Bank FD rates 2023:  नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बढ़ती मंहगाई देखते हुए और इसको कंट्रोल करने के लिए अपने ब्याज दरों में बदलाव करती रही है अगर रेपो रेट की बात की जाए तो इस साल रेपो रेट 4.00 फीसदी से बढ़कर 5.9 फीसदी तक पहुंच गया है। तो वहीं प्राइवेट सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी (FD) पर मिलने वाले ब्याज की दरों में कटौती कर दिया है और बैंक ने कुछ टेन्योर पर भी ब्याज की दरों में बदलाव किया है। बता दें कि ये नई ब्याज दरें बीते 15 सितंबर से बैंक ने लागू कर दी गई हैं।

यह भी पढे़ेंः Fraud Loan Apps: अब फर्जीवाड़ा नहीं कर सकेंगी लोन ऐप कंपनियां, सरकार ने इन ऐप्स पर लगाया बैन, यहां जाने 

Axis Bank FD rates 2023:  जानकारी के अनुसार एक्सिस बैंक ने अपने 7 दिन से 29 दिन के टेन्योर पर 0.51 फीसदी पर ब्याज दर को घटा कर 3.51 से 3 फीसदी कर दिया है। बैंक ने 16 महीने तक के टेन्योर वाली एफडी पर ब्याज दर 0.10 फीसदी घटाकर 6.70 फीसदी कर दिया है जोकि पहले 6.80 फीसदी था। बता दें कि क ने 2 साल के टेन्योर वाली एफडी पर ब्याज दर 0.10 फीसदी कर दिया है।

एक्सिस बैंक की नई ब्याज दरें– वर्ष 2023

अधिकतम स्लैब रेट 7.10% (15 महीने से 5 साल तक)
1 साल के लिए 6.71%
2 साल के लिए 7.11%
3 साल के लिए 7.12%
4 साल के लिए 7.01 %
5 साल के लिए 7.11%
टैक्स सेविंग FD 7.01 %

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers