अब इस बैंक ने भी घटाई ब्याज की दरें, सस्ता मिलेगा होम लोन

अब इस बैंक ने भी घटाई ब्याज की दरें, सस्ता मिलेगा होम लोन

  •  
  • Publish Date - June 7, 2020 / 11:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ओवरसीज बैंक ने MCLR से जुड़े लोन की ब्‍याज दर में 0.30 फीसदी की कटौती कर दी है। वहीं, एक महीने से एक साल की अवधि तक के ऐसे कर्ज की ब्‍याज दर 0.20 फीसदी घटा दी है।

पढ़ें- लॉकडाउन में जॉम्बी मोड पर चला गया ये भारतीय क्रिकेटर, बोले- फिट होने में लग स..

नई ब्‍याज दरें 10 जून से प्रभावी हो जाएंगी। आसान शब्‍दों में समझें तो एमसीएलआर से जुड़े आईओवी के लोन अब और सस्‍ते हो गए हैं।

पढ़ें- कोरोना ने ले ली पूर्व फुटबॉलर की जान, ​परिवार के 5 सदस्य भी पाए गए …

इंडियन ओवरसीज बैंक ने रेपो लिंक्‍ड लेंडिंग रेट से जुड़े कर्ज पर भी ब्‍याज दर 7.25 फीसदी से घटाकर 6.85 फीसदी कर दिया है। इसका मतलब है कि बैंक के हाउसिंग, एजुकेशन व्‍हीकल लोन अब सस्‍ते हो गए हैं। साथ ही एमएसएमई को भी सस्‍ती दरों पर कर्ज मिल सकेगा।

पढ़ें- ‘कोहली’ की ‘विराट’ कमाई, लॉकडाउन में घर बैठे कमाए 3.6 करोड़

वहीं, सार्वजनिक क्षेत्र के Canara बैंक ने भी अपना लोन सस्‍ता कर दिया है। रेपो रेट से जुड़े कर्ज का ब्‍याज 0.40 फीसदी घटाकर 6.90 फीसदी कर दिया है। साथ ही अपनी MCLR में भी 0.20 फीसदी की कमी कर दी है। संशोधित ब्‍याज दरें आज से लागू कर दी गई हैं।