अब बिना ATM के भी मशीन से निकाल पाएंगे पैसे, जानिए क्या है प्रोसेस

अब बिना ATM के भी मशीन से निकाल पाएंगे पैसे,! Now Bank Account Holder Can Withdraw Money Without ATM From Machine

  •  
  • Publish Date - April 14, 2022 / 09:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

नई दिल्ली: Withdraw Money Without ATM देश के कई बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देती है, साथ ही कई बैंक ऐसे हैं जिसके एटीएम से आप पैसे भी जमा कर सकते हैं। लेकिन बैकिंग सेक्टर में कई बड़े बदलाव हुए हैं। अब बैंक ग्राहकों को एक और सुविधा मिलने वाली है।

Read More: ‘उनसे ज्यादा माला तो खुद पहिरे हो राजू’ सपा विधायक ने बाबा साहब अंबेडकर को ऐसे दी श्रद्धांजलि, तस्वीर देख भड़के लोग

Withdraw Money Without ATM दरअसल हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई (RBI) ने सभी एटीएम (ATM) से यूपीआई के जरिए कार्डलेस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) सुविधा का प्रस्ताव रखा है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था, ”सभी बैंकों और एटीएम से कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा का प्रस्ताव है। ग्राहक यूपीआई के जरिए पैसा निकाल पाएंगे।” हालांकि कार्डलेस कैश विड्राॅल सुविधा की सुविधा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में कुछ जगहों पर उपलब्ध है।

Read More: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, वित्त मंत्रालय ने DA भुगतान को लेकर लिया ये बड़ा फैसला

बता दें कि कार्डलेस कैश विड्राॅल की सुविधा में ग्राहक को एटीएम से कैश निकालने के लिए अपने डेबिट कार्ड का उपयोग नहीं करना होता है। देश के सभी बैंकों के एटीएम में जल्द ही यूपीआई का ऑप्शन दिखने को मिलेगा।. यूपीआई के जरिए कार्डलेस कैश विड्राॅल को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि एक्सपर्ट ने कुछ सिनारियो के बारे में बताया है कि कैसे कार्डलेस, यूपीआई एनेबल्ड एटीएम से निकासी हो सकती है।

ऑप्शन 1 (टच स्क्रीन एटीएम)

  1. ग्राहकों को एटीएम में रिक्वेस्ट डिटेल्स भरना होगा
  2. एटीएम में एक QR कोड जनरेट होगा
  3. ग्राहक यूपीआई एप्लीकेशन के जरिए QR कोड स्कैन करेंगे और रिक्वेस्ट को अप्रूव करेंगे
  4. अब आप एटीएम से कैश निकाल पाएंगे

Read More: एक दूजे के हुए रणबीर-आलिया, मंडप पर ही पत्नी को किया Kiss, सामने आई तस्वीरें

ऑप्शन 2 (टच स्क्रीन एटीएम)

  1. ग्राहक को UPI ID और अमाउंट एटीएम में एंटर करना होगा
  2. इसके यूपीआई एप्लीकेशन पर रिक्वेस्ट आएगा, उसे पिन के जरिए अप्रूव करना होगा
  3. अब आप एटीएम से कैश निकाल पाएंगे

Read More: महिला के साथ इस हालत में नजर आए डिप्टी जेलर के पति, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप