नई दिल्ली: Withdraw Money Without ATM देश के कई बैंक अपने ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा देती है, साथ ही कई बैंक ऐसे हैं जिसके एटीएम से आप पैसे भी जमा कर सकते हैं। लेकिन बैकिंग सेक्टर में कई बड़े बदलाव हुए हैं। अब बैंक ग्राहकों को एक और सुविधा मिलने वाली है।
Withdraw Money Without ATM दरअसल हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई (RBI) ने सभी एटीएम (ATM) से यूपीआई के जरिए कार्डलेस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) सुविधा का प्रस्ताव रखा है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था, ”सभी बैंकों और एटीएम से कार्डलेस कैश विड्रॉल की सुविधा का प्रस्ताव है। ग्राहक यूपीआई के जरिए पैसा निकाल पाएंगे।” हालांकि कार्डलेस कैश विड्राॅल सुविधा की सुविधा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पंजाब नेशनल बैंक में कुछ जगहों पर उपलब्ध है।
बता दें कि कार्डलेस कैश विड्राॅल की सुविधा में ग्राहक को एटीएम से कैश निकालने के लिए अपने डेबिट कार्ड का उपयोग नहीं करना होता है। देश के सभी बैंकों के एटीएम में जल्द ही यूपीआई का ऑप्शन दिखने को मिलेगा।. यूपीआई के जरिए कार्डलेस कैश विड्राॅल को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। हालांकि एक्सपर्ट ने कुछ सिनारियो के बारे में बताया है कि कैसे कार्डलेस, यूपीआई एनेबल्ड एटीएम से निकासी हो सकती है।
Read More: एक दूजे के हुए रणबीर-आलिया, मंडप पर ही पत्नी को किया Kiss, सामने आई तस्वीरें