उत्तर बंगाल के चाय बागानों के श्रमिकों को मिलेगा 16 प्रतिशत बोनस

उत्तर बंगाल के चाय बागानों के श्रमिकों को मिलेगा 16 प्रतिशत बोनस

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 06:51 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 06:51 PM IST

कोलकाता, 24 सितंबर (भाषा) उत्तर बंगाल के दुआर्स और तराई क्षेत्रों के चाय बागानों के श्रमिकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 16 प्रतिशत बोनस मिलेगा। एक उद्योग निकाय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

भारतीय चाय संघ (टीएआई) ने सोमवार को बयान में कहा कि ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों और नियोक्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले बागान संघों की परामर्शदात्री समिति (सीसीपीए) के सदस्यों के बीच उचित विचार-विमर्श के बाद बोनस पर समझौता हुआ है।

टीएआई ने कहा कि उद्योग लंबे समय से गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रहा है।

पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में उत्तर बंगाल में चाय उद्योग ने 19 प्रतिशत बोनस भुगतान पर समझौता किया था।

टीएआई के अनुसार, उत्तर बंगाल में चाय बागानों की आर्थिक स्थिरता ‘खतरे’ में है।

प्रतिकूल मौसम की स्थिति ने बागान के पौधों के स्वास्थ्य को प्रभावित किया है, जिससे वर्ष के दौरान उत्पादन में काफी गिरावट आई है।

टीएआई ने कहा कि पहली और दूसरी तोड़ाई की फसल, जो सबसे अच्छी गुणवत्ता वाली चाय पैदा करती है, को नुकसान हुआ है, जिससे बागानों का नकदी प्रवाह प्रभावित हुआ है।

टीएआई ने कहा, ‘‘चुनौतियों के बावजूद, प्रबंधन ने औद्योगिक शांति और सद्भाव के लिए बोनस अधिनियम 1965 के अतिरिक्त कुछ प्रतिपूरक भुगतान करने का निर्णय लिया है। 16 प्रतिशत के आंकड़े पर सहमति बनी है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय